बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की पहली किस्त ट्रांसफर की है और लाभार्थियों को संबोधित किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र के सहयोग से बिहार में खूब काम हो रहा है। नीतीश कुमार ने महिलाओं से कहा कि चुनाव आ रहा है, आप लोग ध्यान दीजिएगा। बिहार में आज 25 लाख महिला लाभार्थियों को 10 हजार रुपये की पहली किस्त सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की गई है।

